पाटन। स्व.खूबचंद बघेल जी के जयंती पर आज नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप के नेतुत्व में स्व.खूबचंद बघेल जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर
स्व.खूबचंद बघेल जी के सामाजिक उत्थान में किए गए कार्यों को आज के युवाओं को अवगत कराया गया ।
जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भूपेंद्र कश्यप(अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन),पुरुषोत्तम कश्यप,विजय पांडे,सुनील सोनी,विनय पटेल,नीरज सोनी,कमल किशोर वर्मा,राज देवांगन,सरजू साहू,कुणाल भाले,युवराज साहू, शुभम् भाले,सुशील चक्रधारी,मनीष देवांगन,दिनेश शर्मा,मनोज वर्मा,लीलेश वर्मा, सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।