गरियाबंद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जब से देश के नागरिकों से एक पौधा मां के नाम लगाने का आह्वान किया गया है तब से पूरे देश में वृक्षा रोपण के कार्यक्रम बड़ी जोर शोर से चल रहा है। एक पेड़ मां के नाम की थीम पर गरियाबंद वन मण्डल के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें वन मण्डल गरियाबंद के डीएफओ लक्ष्मण सिंह एसडीओ मनोज चंद्राकर तथा कास्ट नीलामी में पहुंचे विभिन्न वरिष्ठ क्रेताओं के साथ-साथ वन मंडल में कार्यरत महिला कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए शामिल हुए। डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने का संदेश देते हुए पौध रोपण किया तो वहीं उन्होंने बताया कि एक ही दिन में गरियाबंद वन मंडल के समस्त क्षेत्र में 20000 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया गया। आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की… पीएम मोदी ने *मन की बात* के 101वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर *एक पेड़ मां के नाम* अभियान शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की कि सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं, क्योंकि दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता मां से होता है। हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है। मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है। पीएम मोदी की अपील के बाद पूरे देश में लोग मां के नाम पेड़ लगा रहे हैं।