रायपुर। राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्डी शिक्षको का 07 जुलाई रविवार शंकरनगर रायपुर( चुन्नीलाल शर्मा ) के निवास में रखी गयी थी। जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के सम्मानीय राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्डी शिक्षको की बैठक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए किया गया। विगत दिनों शासन प्रशासन को मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेशों में राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों को दी जा रही सुविधा छत्तीसगढ़ राज्य में भी लागू किये जाने मांग पत्र सौपा गया है किंतु आज पर्यंत मांग पूरी नहीं हुई है । डॉ विष्णु शर्मा प्रदेश सचिव एवं डॉक्टर प्रदीप कुमार साहू आजीवन सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्डी फोरम ने जानकारी देते हुए कहा कि दो सूत्रीय मांग पुरा कराने पर चर्चा। राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षको को पारी बाहर(आउट ऑफ टूर्न) पदोन्नति। राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों की सेवानिवृत्ति तिथि दो वर्ष की बढ़ोतरी की मांग पर चर्चा,आय-ब्यय की जानकारी. राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्डी फोरम पुनर्गठन। अध्य्क्ष के अनुमति से अन्य विषय पर चर्चासंघ की एकजुटता व सदस्यता पर चर्चा किया जावेगा बैठक में सभी राज्यपाल राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मिलित होकर अपनी मांग को शासन के समक्ष ठोस रणनीति के तहत रखा जा सके व परिणाम सकारात्मक प्राप्त किये जाने के लिए अपील किया गया है ।