भिलाई। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से आस्था महिला मानस मंडली भिलाई 03 की सदस्यों ने आज सौजन्य भेंट की। भेंट मुलाकात के दरमियान सांसद विजय बघेल ने महिला सदस्यों द्वारा दीर्घ समय से भिलाई 03 में महिला मानस मंडली का संचालन कर लोगों में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने एवं समाज कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग देने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं । साथ ही दक्षिण वसुंधरा नगर भिलाई 03 में 2019-20 के कोरोना जैसे संकट काल में शिव मंदिर का जीर्णोंद्धार जन सहयोग से करने के कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान समाजसेवी रजनी बघेल सहित मंडली की अध्यक्ष जमुना बंछोर, सचिव साधना वर्मा, सह सचिव लता धुरंधर,कोषाध्यक्ष वीणा वर्मा, वरिष्ठ सदस्य किरण वर्मा, हेमीन वर्मा व कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई 03 ईकाई की पूर्व महिला अध्यक्ष रेखा वर्मा की उपस्थिति रही।