,,,,,,,,,,,
बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक करें निर्वहन
कलेक्टर ने संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
गरियाबंद /कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल में जिले के सभी संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करने एवं उच्च शिक्षा गुणवत्ता के लिए संचालित गौरव गरियाबंद अभियान के स्वरूप एवं उद्देश्यों की चर्चा की। उन्होंने सभी स्कूलों के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए संकुल समन्वयकों को सक्रियता के साथ अपने संकुल के स्कूलों का निरीक्षण करने एवं अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये। जिससे स्कूलों में पढ़ाई का बेहतर माहौल बना रहेगा। परिणाम स्वरूप शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किये जा सकेंगे। कलेक्टर ने स्कूलों में बेहतर परिणाम के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों की भी शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा स्कूलों में शाला भवनों का रख-रखाव, सफाई व्यवस्था, निर्धारित समय पर स्कूलों का संचालन, बच्चों को पाठ्यपुस्तक वितरण का कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही जर्जर भवनों में कक्षा संचालित नहीं करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संकुल समन्वयकों की ग्रेडिंग भी की जायेगी। बेहतर परीक्षा परिणाम वाले संकुल समन्वयकों को प्रोत्साहित किया जायेगा तथा चयनित समन्वयकों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। साथ ही खराब परीक्षा परिणाम वाले संकुल समन्वयकों की जावबदेही तय की जायेगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, डीएमसी के.एस.नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने संकुल समन्वयकों को गौरव गरियाबंद अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के शत प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए विशेष कार्य योजना है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक मेहनत करते हुए सभी स्कूलों में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए गंभीरतापूर्वक अधिक प्रयास की जाए। बोर्ड परीक्षा में अच्छे रिजल्ट के लिए बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही पाठ्यक्रम के हिसाब से शिक्षकों द्वारा बच्चों को निरंतर मार्गदर्शन एवं लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरणा दी जाए। कलेक्टर ने इस अभियान के तहत बनाये गये कार्य योजना को एकरूपता के साथ जिले के सभी स्कूलों में क्रियान्वित करने के लिए सभी संकुल समन्वयकों को निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने संकुल समन्वयकों को उनके संकुल के स्कूलों में मौजूद स्मार्ट कक्षाओं को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। जिससे विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से भी बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा सकेगा। उन्होंने स्कूलों के खाली जगहों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करने तथा बच्चों को भी पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिये। स्कूली बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक दवाईयों के वितरण के बारे में भी समन्वय करने के निर्देश दिये।