पाटन। ग्राम पंचायत धौराभाठा में पंचायत और समर्थन संस्था के सहयोग से 300 पौधे वितरण किए गए जिसमे अमरूद , कटहल, बोहार, जामुन, बादाम , गुलमोहर, करौंदा जैसे फलदार और सब्जी वाले वृक्ष शामिल थे।
सरपंच श्रीमती बिंदेश्वरी मेश्राम उपसरपंच श्रीमती राजेश्वरी चंद्राकर तथा ग्राम के कोतवाल वार्ड पंच द्वारा ग्राम के हाई स्कूल प्रिंसिपल, मिडिल स्कूल शिक्षक, प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को वर्षा ऋतु में वृक्ष लगाने के लिए पौधे वितरण किए गए, साथ ही स्वच्छता ग्राहियों को गौठान व मणिकंचन में पौधा लगाने के लिए वितरण किए । सभी विद्यार्थी गणों को पौधों की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करें इसके लिए यूको क्लब के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। पंचायत प्रांगण में भी वृक्षारोपण किया गया एवं इस वर्षा ऋतु में हरियाली लाने के लिए संकल्प लिए। कार्यक्रम में समर्थन कार्यकर्ता राधिका महरा ,SHG की महिलाएं एवं स्कूल प्रधान के साथ ग्राम निवासी उपस्थित रहे।