अन्वेश मिश्र बने सीए, गौरवान्वित हुआ परिवार समाज,,

रायपुर। पुरानी बस्ती लाखे नगर मैथिल पारा निवासी पं रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव प्रदीप कुमार मिश्र के कनिष्ठ पुत्र अन्वेश मिश्र सी ए की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। कर्मचारी नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि शुरू से अध्ययन के क्षेत्र में कुशाग्र बुध्दी के धनी अन्वेश मिश्र केंद्रीय विद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर रायपुर से 12 वीं की परीक्षा से उतीर्ण कर बी काम क्राईस्ट यूनिवर्सिटी बैगलोर से प्रथम श्रेणि से उतीर्ण किये आप सी ए की परीक्षा कुक्षेक बार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, किंतु एक दो नंबर से चुकने के कारण चयनित नहीं हो पाए थे। इस मेधावी छात्र ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कभी भी हिम्मत नहीं हारी बल्कि निरंतर संघर्ष करते रहे। संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती की नीति कै तहत अंततः सफलता मिली। उनके सी ए बनने पर रायपुर नगर, मैथिल ब्राह्मण समाज एवं परिवार को उन्होंने गौरवान्वित किया है। अन्वेश के माता-पिता प्रदीप मिश्र विश्वविद्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद से गत माह सेवानिवृत हुए हैं तथा पत्नी श्रीमती संगीता मिश्रा खो खो पारा प्राथमिक शाला में शिक्षिका है, वे भी 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रही हैं आपके दादाश्री स्वर्वीय पंडित प्रीतिनंदन मिश्र जी को राष्ट्रीय जनगड़ना कार्य में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत हुए है अन्वेष के चाचा सुदीप मिश्र जी सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं इसलिए उनका पारिवारिक वातावरण हमेशा सकारात्मक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *