पाटन। निषाद समाज ठकुराईन टोला परिक्षेत्र का चुनाव सोमवार को विधिवत सम्पन्न हुआ। जिसमे चुनाव प्रभारी के रुप मे दुर्ग जिला निषाद समाज संगठन ज़िला दुर्ग के पदाधिकारी सह सचिव ओमप्रकाश निषाद मुख्य चुनाव अधिकारी देवनाथ निषाद उप संगठन सचिव एवं मलेश निषाद अंकेक्षक सह चुनाव अधिकारी के साथ सहयोगी लखन लाल निषाद प्रांतिय युवा प्रकोष्ठ सचिव एवं चिरपोटी परिक्षेत्र के संगठन सचिव लक्ष्मन निषाद रहे।
चुनाव प्रक्रिया के पूर्व समस्त पदाधिकारीयों ने भक्त गुहा निषाद राज एवं भगवान श्रीरामचन्द्र जी की पूज़ा अर्चना की तत्पश्चात परिक्षेत्र के पदाधिकारीयों द्वारा चुनाव अधिकारीयों का स्वागत गुलाल,अक्षत से किया गया। ज़िला के पदाधिकारी मलेश निषाद एवं ओमप्रकाश निषाद ने चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्धबोधन मे चुनाव सम्बन्धि समस्त जानकारी से परिक्षेत्रिय निषाद समाज को अवगत कराया गया एवं चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ किया गया। जिसमें पाली एवं परिक्षेत्र से उपस्थित निषाद समाज निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराया गया था उसे सभी ने हाथ उठाकर एवं तालियों से समर्थन किया। तत्पश्चात नियमानुसार चुनाव के समस्त प्रत्याशीयों से नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण किया गया। एवं प्रस्तावक समर्थकों ने पूर्ण समर्थन देते हुए निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया।
मनोहर निषाद – अध्यक्ष ग्राम खट्टी , तिलेश्वर निषाद – उपाध्यक्ष, टोला गजेन्द्र निषाद -उपाध्यक्ष, तुलसी
समाराम निषाद – सचिव अटारी
नकुल निषाद- सह सचिव तुलसी रामेश्वर निषाद-कोषाध्यक्ष परसदा
लव कुमार निषाद-सह कोषाध्यक्ष लमकेनी रामानंद निषाद -अंकेक्षक पेंड्री श्याम लाल निषाद – संरक्षक आमदी श्रीमति पूर्णिमा निषाद – खट्टी
एवं श्रीमति सतरुपा निषाद टोला
का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
तत्पश्चात सभी नव निर्वाचित पदाधिकारीयों का चुनाव अधिकारीयों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए गुलाल एवं अक्षत से स्वागत एवं सम्मान किए।बैठक मे विशेष रूप से नेतराम निषाद गुमा , सुकलवा गोमची, शिव कुमार हथबंद, सामंत निषाद कन्हेरा ,सुरेश बठेना ,कृष्णा निषाद सोनपुर, श्याम निषाद रायपुर, टेनसिंग सिपकोना बीना निषाद खट्टी एवं परसदा, ठकुराइन टोला परिक्षेत्र के निषाद बन्धु बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम जानकारी जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विरेन्द्र निषाद द्वारा दी गई है।