दुर्ग। स्वामी आत्मानंद विद्यालय दीपक नगर में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को कॉपी किताब भेंटकर स्कूल प्रवेश कराया। उन्होंने सभी बच्चों से परिचय लेते हुए बातचीत। बच्चों के साथ इस खास मौके को यादगार बनाने स्कूल परिसर में छायादार पौधा रोपे।
सरस्वती पूजन के पश्चात विधायक महोदय ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि सरकारी स्कूल के शिक्षक कम संसाधनों में बेहतर परिणाम देते हैं और देश के अधिकांशतः IAS , lPS अधिकारी सरकारी स्कूलों से ही पढ़े हुए होते हैं। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ने के लिए प्रेरित किये और अनुशासन का पाठ सिखाया। स्कूल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि बच्चों की पढ़ाई बेहतर हो स्कूल में जो भी कमी है उसे प्राथमिक से पूरा किया जाएगा। इस दौरान अतिथियों ने बच्चों को पुस्तक के साथ गणवेश वितरण किये।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मीना सिंह (पार्षद दीपक नगर ), चंद्रशेखर शास्त्री भी उपस्थित थे। रही। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्राचार्य शेफाली सोनी ने की।