पाटन – लोकसभा सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद मे हिन्दुओ के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी को लेकर आक्रोशित पाटन विधानसभा के श्री राम जी की सेना एवं विश्व हिन्दु परिषद के सदस्यों द्वारा आज पाटन के स्वामी आत्मानंद चौक मे राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। आक्रोशित सदस्यो ने जमकर नारे लगाए पुतला दहन मे राधे यादव , आलोक सावर्नी , नितेश तिवारी , नारायण पटेल , वागेश वाशाशंकर , संतोष हीरवानी , वेदप्रकाश वर्मा , चंद्रशेखर(नानू)छेड़ैया, सागर सोनी , आदित्य सावर्नी , अनिकेत मिश्रा , गाँवस्कर देवांगन , अविनाश शर्मा , कान्हा चौहान , गुलशन सोनी, जागेश्वर देशलहरे, इशू देवांगन , मोहित देवांगन , विक्की बन्छोर, धनेश्वर साहू आदि उपस्थित थे।