पाटन। शिक्षा में कसावट लाने हायर सेकेण्डरी स्कूल मर्रा निरीक्षण पर पहुंचे बीईओ प्रदीप कुमार महिलागें ने सेजेस मर्रा के शिक्षको से चर्चा कर कमजोर बच्चों के लिए क्या रणनीति होगी, कैसे इस समूह के बच्चों को मुख्य धारा में लाए पर विशेष कार्य करें कैसे पिछले परीक्षा परिणाम का समीक्षा कर उत्तरोत्तर सुधार हेतु कार्य योजना बनाए पर शिक्षकों से वन टू वन समीक्षा किए। साथ ही एक शिक्षक के रूप में कक्षा में अध्ययनरत बच्चों को कैसे टापर बनाए पर कार्य और बेहतर शिक्षण योजना का निर्धारण कर उस टारगेट के अनुसार समर्पित होकर शिक्षण कार्य करें , जिससे टापर की परिकल्पना यथार्थ हो पर जोर दिया गया।और इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को स्वयं से अपडेट रहने की आदत को विकसित करना होगा का उल्लेख करते हुए शिक्षा सत्र 2024-25 का सभी शिक्षको को बधाई दिए।