- साउथ अफ्रीका के साथ 29 जून को होगा फाइनल
- अक्षर और कुलदीप के सामने धराशायी हुई इंग्लैंड
IND vs ENG T20 WC 2024: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली। यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2007 और फिर 2014 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। गयाना में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उसने इंग्लैंड को 68 रन से पटखनी देकर अपने जीत के अभियान को जारी रखा। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य था। लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने पूरी इंग्लैंड टीम 16.4 ओवर में केवल 103 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने साल 2022 में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की करारी हार का बदला भी ले लिया।