छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज पाटन राज के अंतर्गत आने वाले गुजरा के स्वजातियो का बैठक आयोजित किया गया जहा समाज को संगठित कर समाज को सशक्त करने अपनी बाते रखते हुए कहा की कई स्वजातीय आज भी केंद्र से पारित नियमो का उलंघन कर मृत्यु भोज में कलेवा परोसना या फिर शादी ब्याह में डी जे बजाना बंद नही किए है पूर्व ग्राम प्रमुख सालिक वर्मा ने गांव में कुर्मी सामुदायिक भवन नही होने की बात कहा जिसका सभी स्वजातियों ने समर्थन करते हुए कहा की हमने पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद के पास कुर्मी सामुदायिक भवन की मांग रख चुके है लेकिन अभी तक हमारा ये मांग अधूरा है स्थानीय बैठक में ग्राम प्रमुख के अलावा अन्य पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया जिसमे ग्राम प्रमुख उग्रसेन वर्मा उपाध्यक्ष गणेश राम वर्मा सचिव देवनारायण वर्मा सहसचिव लोकेश वर्मा शामिल है राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की हमे कड़ाई से केंद्र से पारित नियमो का पालन करना होगा अब कोई स्वजातीय जानबूझकर नियमो का उलंघन करता है तो उसके विरुद्ध समाजिक नियमो के तहत कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा अब सभी प्रकरण स्थानीय बैठक में ही संपन्न होगा ग्राम प्रमुख और पदाधिकारी सभी मामलों का निराकरण कर राज को सूचित करेगे जिसका निराकरण स्थानीय बैठक में नही हो पाएगा उसका निराकरण राज कार्यकारिणी के बैठक में होगा आडिल ने कहा विधायक और सांसद से मिलकर कुर्मी सामुदायिक भवन की मांग को पूरा कराने प्रयास करेगे बैठक में सालिक वर्मा गणेश राम वर्मा डाकेश वर्मा खिलेश नायक फूलसिंह वर्मा भूपेंद्र वर्मा भोजराम वर्मा लोकेश कुमार देवेंद्र आडिल केजू राम संतोष कुमार रामलाल कृषलाल के अलावा स्वजातीय उपस्थित थे