- शास आयुर्वेदिक औषधालय भनसूली एवं तेलीगुंडरा में निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
रानीतराई।आयुष्मान आरोग्य मंदिर शास आयुर्वेदिक औषधालय भंसूली एवं तेलीगुंडरा में 5 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,दिनेश साहू सभापति जप पाटन,तुलसी गैंदलाल डहरिया सरपंच,मनीष पटेल सरपंच ने धनवंतरी भगवान की पूजा अर्चना कर किए।
सभी अतिथियों ने योग को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल कर तन मन को स्वस्थ रखने का माध्यम बतलाए।योग प्रशिक्षक के सलाह से विभिन्न बीमारियों के लिए योगा अभ्यास की सलाह जरूर लेवे।
इस अवसर पर डा नम्रता यादव,डा गीतांजलि तुरेंद्र, डा डोमन चतुर्वेदी,योग प्रशिक्षक खिलेश्वरी निषाद,महेंद्र साहू,कमलेश साहू उपसरपंच,गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,आशीष सिंग,राधेश्याम देवांगन,डा हेमंत साहू,ओंकार देवांगन,राधेलाल साहू,गीता साहू,लता साहू,तेनी साहू,सुनीता साहू,महेश साहू,दिनेश साहू,बिरेंद्र देवांगन,भूपेश साहू,प्रीतम निर्मल,भोला साहू,गोपाल साहू,सीता राम साहू,नेतराम साहू,सेवक देवांगन सहित विद्यार्थी बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।