(गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर आमालोरी शक्तिपीठ में हुआ महायज्ञ एवं संगोष्ठी )
जामगांव आर-गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी में रविवार को गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर्व मनाया गया,इस दौरान स्थानीय यज्ञशाला में आयोजित गायत्री महायज्ञ में राष्ट्र की प्रगति,विश्व कल्याण एवं सबके सुख शांति की भावना के साथ विशेष आहुतियां डाली गई,उषा चंद्राकर ने वैदिक मंत्रों से यज्ञ संपन्न कराया ! मौके पर गायत्री परिवार के परिजनों की संगोष्ठी हुई जिसमें सामुहिक ध्यान एवं जप उपरांत समन्वयक अशोक सिंह ने पर्व संदेश पर अपनी बात रखते हुए कहा कि गौ,गंगा,गीता और गायत्री सनातनियों के आराध्य है इनका अवलम्बन सबके लिये कल्याण कारक है,उन्होंने कहा कि पतित पावनी गंगा में स्नान करने से तन शुद्घ होता है उसी प्रकार गायत्री के नियमित उपासना से तन,मन और जीवन पवित्र होता चला जाता है उन्होंने बताया वेदमूर्ति पं श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री जयंती के दिन ही निज इच्छा से देह त्याग किया,आचार्यश्री ने गायत्री महाविद्या के माध्यम से भारतीय जनजीवन में आध्यात्मिक नवजागरण का जो महापुरुषार्थ किया,उसके लिए समूची मानव जाति सदैव इस विलक्षण राष्ट्र संत की सदैव ऋणी रहेगी,व्यवस्थापक सियाराम चंद्राकर ने कहा कि युगऋषि के चिंतन के अनुरूप आज अखिल विश्व गायत्री परिवार भारत के सांस्कृतिक पुनरोत्थान में जुटा हुआ है। इस दौरान अरुण वर्मा,जगन्नाथ देवांगन,कौशल आडिल,मनीष चंद्राकर,श्यामलाल यादव,महेंद्र बंछोर,ज्योति साहू,ताल सिंह ठाकुर,शत्रुघ्न चक्रधारी,दीनानाथ चंद्राकर,दुर्वासा साहू,भीखम साहू,मनहरण ठाकुर,लहरू साहू,वामन चंद्राकर,टीकाराम साहू,टिकेश्वर साहू,शारदा चौहान,पुष्पा बंछोर,लीला सिंह,मालती चंद्राकर,रामेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही !
■ 36 गांव में हुआ ग्राम तीर्थ स्वर्ण जयंती संकल्प दीपयज्ञ-
बताया गया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका भगवती देवी शर्मा के जन्मशती वर्ष एवं शांतिकुंज हरिद्वार में 1926 से प्रज्ज्वलित अखण्ड दीप सहित आध्यात्मिक पुनर्जागरण हेतु सतत प्रकाशित मासिक पत्रिका अखण्ड ज्योति के जन्मशताब्दी प्रयाज अभियान के अंतर्गत शनिवार को एक दिन एक ही समय पर शक्तिपीठ के 36 गांव में ग्राम तीर्थ स्वर्ण जयंती संकल्प दीप यज्ञ सम्पन्न कराया गया जिससे क्षेत्र का वातावरण धार्मिकता से परिपूर्ण रहा और इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया,शक्तिपीठ के वरिष्ठ कौशल आडिल ने बताया कि दिसम्बर जनवरी में शक्तिपीठ क्षेत्र अंतर्गत वृहद यज्ञ आयोजन की तैयारी किया जा रहा है !