पाटन,,एकीकृत बाल विकास परियोजना पाटन कार्यालय अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सांतरा 06, एवम बोदल 02 में सहायिकाओं के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन 28 जून तक बंद लिफाफे में कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। अवगत हों कि सहायिका हेतु आवश्यक अर्हता कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होती है आवेदिका उसी ग्राम की निवासी होनी चाहिए, ग्रेड वाली अंकसूची होने पर आवेदिका संबंधित विद्यालय से अंकसूची लेकर जमा करेंगे। विस्तृत शर्ते विभागीय कार्यालय एवं स्थानीय पंचायत से प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र फेकारी 02, धूमा 02 के कार्यकर्ता तथा जामगांव आर 01 एवं पंदर 02 में सहायिका के पद हेतु अनंतिम सूची जारी की गई है जिस पर दावा आपत्ति दिनांक 27 जून तक कार्यालय में की जा सकती है।