भिलाई में बढ़ रहे अपराध से पुलिस पर लग रही है सवालिया निशान

भिलाई में इन दिनों लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी अपराधी को पकड़ नहीं पाई है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है। अब वे खुलेआम कहीं पर भी चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रहे है। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस का रवैया इस मामले में सुस्त ही रहता है। जिसके कारण चेन स्नेचिंग की घटना की शिकार कई महिलाएं थाने तक जाना पसंद भी नहीं करती है । भिलाई पुलिस सीसीटीवी लगे होने का दावा करती है किंतु जब कैमरे के सामने घटित अपराध में भी पुलिस के हाथ खाली है तो पुलिस विभाग के ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। महादेव एप मामले में पुलिस विभाग के सिपाही की संलिप्तता उजागर हो चुकी है कहीं चेन स्नेचरों को भी किसी का संरक्षण तो नही है यह जांच का विषय हो सकता है। बहरहाल पुलिस महिलाओं को यह सांत्वना देकर कि आपको चोट भी लग सकती थी नहीं लगी कहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। पुलिस विभाग अगर इस मामले में सुस्ती त्यागकर तत्परता दिखाए तो अपराधियों को पकड़कर अपराध पर लगाम लगा सकते हैं। बहरहाल अभी भिलाई के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है उन्हें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *