मलेरिया निरोधक माह में चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान

जून माह मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है मलेरिया पैरासाइट से मालदीव ओर श्री लंका जैसे देश मलेरिया मुक्त हो चुके हैं छत्तीसगढ़ राज्य को मलेरिया मुक्त बनाने सभी को मिलकर प्रयास करना होगा बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने नूतन चौक भिलाई 3 में मोहल्लेवासियों के साथ अपने वार्ड को मुक्त बनाने बैठक लेकर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने अपील करते बताया कि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है इसका प्रमुख लक्षण ठंड देकर बुखार आना,जी मचलना, उल्टी ल सिर दर्द होता है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मलेरिया जान लेवा हो सकता है

इसलिए इसको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसलिए ख़ून जांच अवश्य करना चाहिए सभी सरकारी अस्पतालों एवं हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर में निशुल्क जांच होती है उपचार भी निशुल्क किया जाता है एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास ने कहा कि मच्छरों के पनपने वाले स्थानों को साफ सफाई करना होगा ओर नालियों, पानी जमाव एरिया में जला आयल डालना चाहिए शाम के समय खिड़की दरवाजे बंद करना चाहिए मच्छर दानी का उपयोग करना चाहिए डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि मलेरिया रोकथाम बचाव व निदान के लिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा तब हम मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ ओर भारत बनाने सफल हो सकते हैं आजकल रैपिड कीट भी शासकीय अस्पताल में उपलब्ध है निशुल्क जांच होती है जिला मलेरिया अधिकारी डा सी बी एस बंजारे ने कहा कि मलेरिया के प्रति जागरूक हो कर इस अभियान में प्रत्येक को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा शिक्षक, छात्र छात्राओं, युवा, व्यापारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिन, स्वास्थ्य कर्मचारी, निगम अमला,जन प्रतिनिधियों ओर आम नागरिक सभी की भागीदारी जरूरी है कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती पी स्वामी श्रीमती राज विजय लक्ष्मी कुमारी देवीला चंद्राकर मितानिन प्रेरक श्रीमती शकुंन साहू मितानिन गीता साहू आरोग्य समिति सदस्य एंव मोहल्ले वासियों की उपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *