भिलाई. हमने और अपने सरकार ने जनता से जो वादा किया था। उसे हम लगातार पूरा करते जा रहे हैं। हमने कहा कि अगर हमें सरकार में आने अवसर मिलेगा तो सबसे, बिजली बिल हाफ होगी। हर परिवार का अपना राशन कार्ड होगा। हमने जो वादा किया था उसे में लगातार पूरा करते जारहे हैं। उक्त बातें मेयर व भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव ने कही।
आज सुबह 10 बजे छावनी चौक मंगलबाजार में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्ड 29 बापू नगर जलाराम मंदिर के पास और वार्ड 30 बालाजी नगर सांई मंदिर के पास भी वार्ड की जनता कोराशन कार्ड वितरण किया है। तीनों जगह मुख्य अतिथि के रूप में मेयर व भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित रहे। मेयर देवेंद्र यादव के करकमलों से राशन कार्ड वितरण का शुभारंभ किया गया। जनता को संबोधित करते हए मेयर देवेंद यादव ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही सीएम भूपेश बघेल की सरकार ने सबसे पहले बिजली बिल हाफ किया। सब का राशन कार्ड बनाया। हर परिवार को 35 किलो चावल दिया जा रहा है। जिसके परिवार में 10 सदस्य होंगे तो उन्हें 70 किलो हर माह चावल मिलेगा। जो गरीब लोग है,उनका बीपीएल राशन कार्ड भी बनाया गया है। इसके अलावा जिनके पास कोई कार्ड नहीं था, उनकी एपीएल कार्ड भी बनाया गया। मेयर देवेंद्र यादव ने कहा कि मेरा भी राशन कार्ड बनेगा,अभी मिला नहीं है। इसके बाद क्षेत्र की जनता को सभापति श्यामसुंदर राव, वार्ड पार्षद तुलसी पटले, एल्डमेन कांचा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डी कामराजू आदि ने भी लोगों को उनका राशन कार्ड बांटा। इस अवसर पर
बबीता बैसारे,नरसिंग नाथ,अरविंद राय,स्यामसुंदर, अरुण रॉय,मुरली, कमल प्रसाद, दिलिप चौधरी,हीरा लाल,अजय कौशिक,काली प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।
पानी की समस्या दूर
मेयर देवेंद्र यादव ने कहा कि लंबे समय से छावनी खुर्सीपार पूरे इलाकें में पानी की समस्या थी। हमने वादा किया था और वादे के मुताबिक हमने नल कनेक्शन का फीस घटा दिया है। साथ ही लोगों को एक मुस्त फीस देना न पड़े। इसके लिए हर माह 100 से 200 रुपए किस्त में फीस जमा करने की सुविधा भी दे रहे हैं। हर घर में अब नल कनेक्शन होगा और 24 घंटे भरपूर पानी मिलेगा।