खबर हेमंत तिवारी
छुरा (पाण्डुका)/अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला गरियाबंद का आवश्यक बैठक शनि मंदिर प्रांगण गरियाबंद में सम्पन्न हुआ जिसमे बढ़े हुए मानदेय प्राप्त नहीं होने के संबंध में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पैकरा को पत्र प्रस्तुत किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष चोवाराम गंधर्व ने कहा कि वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से मानदेय में 70 रुपये की वृद्धि हुई है लेकिन बढ़ा हुआ मानदेय प्राप्त नहीं हो रही है। जिसको लेकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया गया है । साथ ही यह चर्चा किया कि 18 जून से स्कूल चालू हो रहा है इससे पहले ही स्कूल सफाई कर्मचारियों को बिना मानदेय के काम पर बुलाया जा रहा जबकि सफाई कर्मचारियों का मानदेय स्कूल खुलने के दिन से काम करने पर ही मिलता है उससे पहले काम का कोई मानदेय प्राप्त नहीं होता है। सरकार द्वारा मानदेय प्रदान करने में यह भी विसंगति है कि जहाँ पर मिडिल व हाई स्कुल संयुक्त प्रांगण में संचालित है
वहाँ के अंशकालिक सफाई कर्मचारियों को पूरे साल भर का मानदेय मिलता है जबकि जो प्राथमिक शाला व मिडिल स्कूल जो किसी भी हाई स्कूल प्रांगण के साथ संलग्न नहीं है वहां के अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारियों को 1 मई से 15 जून तक अर्थात डेढ़ महीने का मानदेय प्राप्त नहीं होता है और संस्थाओं द्वारा बिना मानदेय का सफाई काम करने दबाव बनाया जाता है। अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें आठ घंटे काम के लिए पूर्णकालिक कर साल भर का मानदेय प्रदान किया जाए और अनावश्यक दबाव समाप्त किया जाए। जिला संरक्षक तेजराम विद्रोही के विशेष उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें जिला सचिव चेतन सिन्हा ,रामाआसरा वर्मा , फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष तरुण साहू, खुमान पटेल, थानसिंह गंधर्व, जिला कोषाध्यक्ष हेमराज ध्रुव, टीजू नेताम ,हेमसिंह साहू ,खेमू आडिल, मैनपुर ब्लॉक अध्य्क्ष तुमनाथ मांझी, मैनपुर ब्लॉक सचिव हीरासिंह नागेश, पवनजगत,तालसिंह यादव, चैतु राम यादव ,कुबेर, दुरयो यादव,टाकेश्वर राजू,