खबर हेमंत तिवारी
छुरा/ विकास खंड छुरा के ग्राम पंचायत रजनकटा के आश्रित ग्राम खट्टी में भीषण पेयजल संकट लगभग 3 माह गहराया है।जिसमें खास कर से स्कूल पारा के ग्रामीण झेल रहे हैं। गांव की महिलाए लगभग 1.5किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अतरमरा से पानी लाने में मजबूर हो रहे है।स्थानीय स्तर में सरपंच समस्या के हल करने में कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। और इसी समस्या को लेकर मंगलवार को लगभग सैकड़ो की संख्या में ग्राम खट्टी के महिलाए।और पुरुष कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे।पेयजल संकट दूर करने की मांग को लेकर तपती धूप में अपने छोटे छोटे बच्चो को लेकर गरियाबंद कलेक्टर पहुंचे थे
।और जल्द ही इस समस्या के निदान के लिए गुहार लगाए है। साथ ही गुरुवार को सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष गांव में सरपंच एवं ग्राम पंचायत के खिलाफ नारे लगाते हुए गलियों में खाली बाल्टी और खाली ड्रम ,गुंडी, बर्तन हाथो में।लेकर गांव की गलियों में। नारे लगाते रहे जिसमें उन्होंने सरपंच हाय हाय पानी दो साय साय के नारे लगा रहे थे।हालांकि मौके पर पहुंच कर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने जल्द ही इस समस्या के निपटारे का आश्वासन दिय है और देखना होगा कि ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत छुरा के जिम्मेदार सहित जिले में बैठे लोक स्वास्थ यंत्री विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की इस समस्या पर कितने जल्दी निदान करते हैं क्योंकि ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण के लिए टेंडर हुआ था पर किसी कारणवश हुआ टेंडर रद्द हो गया है और पाइपलाइन के लिए गड्ढा भी खोदे थे जिसे कुछ दूरी तक तो पाइप बिछाया गया था ।उसके बाद ठेकेदार द्वारा अपनी सामान लेकर चला गया जो ग्रामीणों के समाझ से परे हैं। वही विभाग के।इंजीनियर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नया टेंडर होगा फिर वह पानी टंकी का निर्माण होगा पुराने ठेकेदार समय सीमा में काम नहीं कर रहा था इस कारण का टेंडर खत्म कर दिया गया था।