दुर्ग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के दूसरी बार ऐतिहासिक जीत की जश्न मनाये

मटंग के भाजपाई कार्यकर्त्ताओं ने फटाखे फोड़कर जीत की खुशियाँ मनाई,,

पाटन / दुर्ग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के ऐतिहासिक जीत 4लाख 43 हजार मतो से विजयी होकर पुनः दुबारा सांसद निर्वाचित होने तथा देश में तीसरी बार भाजपा गंठबंधन के सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करके जीत की खुशियाँ मनाई।

जीत की जश्न में डूबे मटंग के भाजपाई ,,
मटंग के भाजपायों ने भी दुर्ग सांसद विजय बघेल के दुबारा सांसद की जीत पर ऐक दूसरे को बधाई देकर दीवाली तरह खुशियाँ मनाई!भारी आतिसबाजी किया! पुरे गाँव में जगह जगह फटाखे फोड़े, ऐक दूसरे को जीत की बधाई दिया! माहौल कोई दीवाली से कम नही था !
इस अवसर पर पोशुराम निर्मलकर , मनोज साहू, शत्रुहन चंद्राकर, जितेंद्र चंद्राकर, गणपत साहू, रोहित निर्मलकर, संतोष अहीर, हिरासिंह ठाकुर, बाबूलाल ठाकुर,रोशन सारथी, कमल सिंदूर, चन्द्रकेतु यादव, श्यामलाल देवांगन, सुन्दर धीवर,सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *