रायपुर,,,तुलसी साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ इकाई बिलासपुर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्कार भवन में दिनांक 5 जून 2024 को शाम 6बजे से पर्यावरण पर केन्द्रित विचार एवं काव्य गोष्ठी तथा सम्मान का आयोजन, डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ के मुख्य आतिथ्य,डाॅ अरूण कुमार यदु की अध्यक्षता ,श्री के पी द्विवेदी पर्यावरण अधिकारी सीएमपीडीआई बिलासपुर एवं धर्म भूषण डाॅ श्रीधर गौरहा, डाॅ विवेक तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार एवं चित्रकार आदरणीय डाॅ चन्द्र शेखर यादव बिल्हा का सम्मान किया जायेगा ।
अतः अनुरोध है कि वार्षिक समारोह में जो अपनी कृति का विमोचन कराना चाहते हैं वे मात्र एक हजार एवं वार्षिक सदस्यता नवीनीकरण हेतु निर्धारित पाँच सौ रुपये की सहयोग राशि जमा कर सकते हैं ।आप कृपया पधारें और सफल बनायें ।