पाटन। साहू परिवार एवं खंडेलवाल परिवार द्वारा आयोजित श्री समपर्ण शिवमहापुराण कथा के छठवें दिन शिवभक्तों के संख्या में और इजाफा हुआ जिससे पूरा अमलेश्वर शिवमय हो गया है। आयोजकों को हर रोज बैठक व्यवस्था बढ़ाना पड़ रहा है। इसके बावजूद लोग खुले धूप में बैठकर कथा सुन रहे है, वहीं सूर्यदेवता की तपिस झेल रहे शिवभक्तों को पेड़ के छांव,छतरी का सहारा लेकर अपनी भक्ति को और तपाना पड़ रहा हैं। भीड़ के अनुपात में कूलर पंखे नाकाफी साबित हो रहे हैं। दुधमुंहे एवं छोटे बच्चे लेकर कथा सुनने पहुंची माताएं हलाकान नजर आयीं।
कथा शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पूर्व मंत्री रमशीला साहू,सासंद विजय बघेल,आयोजक जिला पंचायत सभापति मोनू साहू,पवन खंडेलवाल,विशाल खंडेलवाल एवं परिजनों ने पंडित मिश्रा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
व्यासपीठ से अंतराष्ट्रीय कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले ने कहा अगर माता पिता का मार्गदर्शन हमारे जीवन मे है तो आप उलझ नही सकते अगर उलझ भी गए तो उनके आशीर्वाद से सुलझ जाएंगे। हर मनुष्य के जीवन में चार गुरु होते है। जिसमें माता, पिता, शिक्षक और सद्गुरु शामिल है। शास्त्र कहते हैं कि गुरु वह है, जो हमें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाए। जो हमें रोशनी प्रदान करे, तो सबसे पहले ऐसा कौन करता है, सबसे पहले यह रोशनी हमें मां दिखाती है। उसके बाद पिता। वहीं हमारे प्रथम गुरु हैं। इसीलिए शास्त्रों में यह भी लिखा है कि माता-पिता का यथायोग्य सम्मान करना चाहिए। जरा सोचो कि अगर हमें हमारे माता-पिता द्वारा कुछ भी सिखाया न जाता तो हमारी क्या स्थिति होती। क्या हम ढंग से चल पाते, बात कर पाते, लिख पाते, व्यवसाय कर पाते। यहां तक कि हम अपने जीवन और इस शरीर की रक्षा कैसे करना है, यह भी नहीं जान पाते। मान-अपमान, प्यार और अहंकार जैसी मूल वृत्तियों को पहचानना भी हमें वही सिखाते हैं। संसार सागर में सबसे बड़ा गुरु भगवान शिव है, उसके विश्वास और आस्था बनाए।
असली छत्तीसगढ़िया झूठ नही बोलता…….
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान असली छत्तीसगढ़िया की परिभाषा भी बताया । उन्होंने बताया कि असली छत्तीसगढ़िया कभी झूठ नहीं बोल सकता। मन में फरेब नहीं रखता। उन्होंने कहा कि यहां के असली छत्तीसगढ़िया जो मूल निवासी है वही है। जो यहां बाहर से व्यापार के लिए खाने कमाने के लिए आए हैं वह असली छत्तीसगढ़िया नहीं है। इस पर पूरे पंडाल से तालिया की गूंज सुनाई दी। छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया के नारे भी पंडाल के अंदर गूंजे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अमलेश्वर नगर पालिका पाटन क्षेत्र में है मैं इस क्षेत्र के सेवक होने के नाते सबका स्वागत करता हु। आप सब तपती दोपहरी में हजारों की संख्या में कथा सुनने आये है यह सब भगवान के प्रति आपके मन मे श्रद्धा है। मैं आप सबकी मनोकामना पूरी हो यही कामना करता हूं।
मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री रमशीला साहू,साजा विधायक ईश्वर साहू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर,लालेश्वर साहू सहित अन्य उपस्थित थे।