देवरीबंगला / तंबाकू को लेकर बीते कुछ सालों से स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग तथा पारे- मोहल्ले में काम करने वाली मितानिन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र संकुल बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग तथा मितानिनों द्वारा शुक्रवार को मनकी (सु) उप स्वास्थ्य केंद्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। जिसका मकसद लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले खतरे के प्रति जागरूक करना है। मितानिन प्रशिक्षक केशव शर्मा ने मितानिन तथा ग्रामीणों को तंबाकू के उपयोग नही करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से मुंह, गले, फेफड़े, गुर्दे व कंठ नली का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। कुछ तरीके अपना कर तंबाकू को आसानी से छोड़ा जा सकता है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम में मितानिन गुनीता ठाकुर, माधुरी यादव, सुनीता नेताम, संत्री ठाकुर, दमयंती ठाकुर, किरण ठाकुर, फकिरीन ठाकुर, ए एन एम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।