पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश….जन्मदिन पर पौधारोपण को बनाए आदत – महेन्द्र कुमार साहू

पाटन। प्रदेश पँचायत सचिव संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व दुर्ग जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने लगातार 11वां वर्ष अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करके जनमानस को सन्देश देते हुए अपील किया कि अपने चारों ओर के आवरण को सुरक्षा प्रदान करने तथा वातावरण को अनुकूल बनाए रखने के लिए पर्याप्त वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है इसलिए जन्मदिन व अन्य उत्सव,आयोजन में पौधारोपण करके गोद लेकर देखभाल करके पर्यावरण संरक्षण को मानवधर्म बनाये, जन्मदिन के अवसर पर ग्राम पंचायत पतोरा के सेग्रिगेशन यार्ड (मनी कंचन केंद्र) में नीम व बेल के पौधा रोपण किया गया।

उक्त अवसर पर खेमलाल साहू महासचिव तहसील साहू संघ पाटन व (भा ज पा मंडल अध्यक्ष), अश्वनी साहू प्रदेश प्रतिनिधि जिला साहू संघ दुर्ग व (पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड दुर्ग) किशन हिरवानी मीडिया प्रभारी तहसील साहू संघ पाटन व पत्रकार, गोपेश साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ पाटन, सतीश पारख सामाजिक कार्यकर्ता व स्वतंत्र पत्रकार, प्रदीप चन्द्राकर ब्लाक अध्यक्ष सचिव संघ पाटन,श्रीमती अंजिता साहू सरपंच, श्रीमती तारणी वर्मा पूर्व सरपंच, घनश्याम साहू उपसरपंच, टीकाराम देवांगन, नरेश श्रीवास अध्यक्ष गौठान प्रबंधन समिति,राजीव साहू , राजेन्द्र वर्मा, सनत वर्मा,भूपेश साहू,क्षमा कुर्रे, इंतिजाराज, भुनेश्वरी देवांगन,गोपाल देवांगन,बंशी साहू नोमेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *