पाटन,,,समर कैंप का समापन* पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला अखरा एवं संलग्न पूर्व माध्यमिक शाला अखरा पाटन में दिनांक 15 5 2024 से 30 मार्च 2024 तक समर कैंप का आयोजन किया गया प्रति दिवस मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें योग एवं प्राणायाम रंगोली मेहंदी सजावट क्राफ्ट एवं आर्ट मिट्टी से मूर्तिकार, कर्सिव राइटिंग, स्पोकन इंग्लिश स्टोरी टेलिंग मनोरंजन खेल गतिविधियां विज्ञान के जादू प्रयोग का प्रदर्शन वाद्य यंत्रों की जानकारी एवं बजाना सीखना आदि का सफल आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग दिवस में विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया विषय भी सदस्यों के सानिध्य में बच्चों ने आनंदपूर्व एवं ज्ञानवर्धक समय बिताया इस बीच जिला के अधिकारियों का आगमन होता रहा एवं प्रति दिवस बच्चों का पौष्टिक आहार एवं मौसम अनुरूप नाश्ता परोसा गया
समर दिवस के अंतिम दिवस विषय विशेषज्ञों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया विशेष प्रदर्शन वाले बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा शेष बच्चों को सातवां पुरस्कार प्रदान किया गया प्रति दिवस के कार्यक्रमों में साल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना पूर्ण योगदान प्रदान किया प्रति दिवस बच्चों की औसत उपस्थिति 50 रही कार्यक्रम के अंतिम दिवस प्रधान पाठक मिडिल श्री भूपेंद्र साहू एवं प्रधान पाठक प्राथमिक श्री संतोष वर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोग में सहभागिता के लिए सभी का आभार प्रदर्शन किया पिछले 1 वर्ष से प्रधानमंत्री स्कूल आगरा ने विविध गतिविधियों के आयोजन करके शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने का भाजपा प्रयास किया है।