विश्व महावारी स्वछता दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत सेलूद में किया गया*

आज दिनाँक 28/05/2024 को ग्राम पंचायत सेलूद में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन जिला प्रशासन दुर्ग एवम वाटर के सौजन्य से किया गया, कार्यक्रम का मुख्यतिथि श्रीमती संध्या कुर्रे सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर माहवारी के दौरान महिलाओं व बालिकाओं को होने वाली परेशानियों पर निजात पाने के ऊपर विस्तार से चर्चा किया गया अध्यक्षता श्रीमती खेमिन साहू सरपंच ग्राम पंचायत सेलूद ने चर्चा के दौरान बताया कि महिलाओं को महावारी सम्बंधित कु प्रथाओं को दूर करते हुए जागरूक होकर कार्य करने व प्रचार प्रसार करने जन जागरण लाने पर जोर दिया गया

अतिविशिष्ट अतिथि स्वेता यादव अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन ने उपस्थित जन समूहों को जानकारी दिया कि माहवारी चक्र के ऊपर विश्व माहवारी दिवस 28 मई को ही क्यों मनाया जाता है इस सम्बंध में विस्तार से जानकारी दिया ,श्री सौरभ कुमार जिला समन्वयक वाटरएड ने महावारी स्वच्छता के दूरगामी प्रभाव एवम सेनेटरी पैड के उचित निपटान पर जानकारी साझा की ।

श्री गिरीश माथुरे, लोकिता वर्मा जल जीवन मिशन,श्री मनोज बनिक ब्लाक समन्वय, श्रीमती अंजिता साहू सरपंच पतोरा, श्री भूषण सोनवानी सरपंच चुनकट्टा,श्री लोकेश्वर साहू सरपंच घुघुवा, आयोजन के अतिथि थे कार्यक्रम का संचालन सचिव संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने किया उक्त अवसर पर प्रदीप चन्द्राकर ब्लाक अध्यक्ष सचिव संघ,ममता बंजारे सहायक कृषि विस्तार अधिकारी, जायसी स्वास्थ कार्यकर्ता, गोपेश साहू, सुनीता सेन,हुपेंद्र साहू, राहुल साहू, जामवंत वर्मा,चन्द्रशेखर यादव,पारख साहू,विष्णु सिन्हा, ताम्रध्वज साहू,कल्याणी बंजारे,चंचल ज्योति, लोकेश्वरी मार्कण्डेय,रेणुका कुर्रे,विकास बारले सहित 20 ग्राम पंचायत के पँचायत पदाधिकारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन,स्वच्छाग्राही,बिहान समूह,महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव व सदस्यो की भागीदारी रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *