साहू संघ एवं जीविका स्व सहायता समूह द्वारा सात दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया

दुर्ग। परिक्षेत्रीय साहू समाज बोरसी के तत्वाधान में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग एवं जीविका स्व सहायता समूह बोरसी के सहयोग से दिनांक 12/05/24 से 18/05/24 तक सात दिवसीय समर कैंप एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन माँ कर्मा सामुदायिक भवन बोरसी, दुर्ग में किया गया। तथा दिनांक 19/05/24 को समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती ललेश्वरी साहू (लल्ली), अध्यक्ष जीविका स्व सहायता समूह बोरसी में बताया कि सात दिवसीय समर कैंप एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों, युवाओ एवं महिलाओं के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण जैसे चित्रकला, धान से बैच बनाना माटीकला, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, साइ‌बर सुरक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सावधानी, जूट आर्ट, धूपबत्ती-मोमबत्ती प्रशिक्षण, नृत्य-संगीत, मटपरई कला, हैण्डवॉश-डिशवॉश, पेपर आर्ट, प्राकृतिक अपशिष्ट से आकर्षक शिल्प का प्रशिक्षण एवं जानकारी दिया गया ।


प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन समर कैंप का प्रारंभ भक्त माता कर्मा की आरती के साथ किया गया। परिक्षेत्रीय साहू समाज बोरसी अध्यक्ष रोहित साहू ने बताया कि लगभग 100 बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में धान शिल्प- जीविका स्व सहायता समूह बोरसी, चित्रकारी- कु.सौम्या साहू, पीएमश्री जेएनवी बोरई, मोमबत्ती प्रशिक्षण- पुष्पा साहू बोरिगारका, हैंडवाश एवं डिशवाश- सुमन साहू पुरई, मटपरई शिल्प-अभिषेक सपन डूमरडीह, प्राकृतिक अपशिष्ट से शिल्प (कंटक आर्ट) नरोत्तम साहू शिक्षक बठेना, छ.ग.सामान्य ज्ञान-अजय साहू, साइबर सुरक्षा-प्रशांत साहू सचिव अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग ।
माटीकला एवं धूपबत्ती- विद्या चक्रधारी कुम्हारी, जूट आर्ट- दुर्गा बंजारे रिसाली, पेपर आर्ट- गीतांजली साहू, नृत्य कला – दमयंती साहू(पिंकी)बोरसी, अमन शाह जी, संगीत-यादव जी, तानसेन संगीत महाविद्यालय दुर्ग की सहभागिता रही । अतिथि वक्ता श्री लखन लाल साहू महामंत्री छ.ग.प्रदेश साहू संघ, डॉ जया साहू विशेषज्ञ, शासकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल दुर्ग, श्री भूपेंद्र कुलदीप, कुलसचिव, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, अमित कलिहारी, डायरेक्टर तानसेन संगीत महाविद्यालय दुर्ग एवं टीम का मार्गदर्शन मिला।
समापन समारोह के अवसर पर अभिव्यक्ति कौशल एवं व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रशिक्षण श्री अजय चौधरी जी संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा दिया गया । तत्पश्चात समर कैंप के प्रशिक्षकों एवं अतिथि वक्ताओं के साथ साथ कैंप में भाग लेने वाले बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदलाल साहू अध्यक्ष, जिला साहू संघ दुर्ग , अध्यक्षता पोषण साहू अध्यक्ष, तहसील साहू संघ दुर्ग शहर के कर कमलों से किया गया ।
मुख्य अतिथि ने इस समर कैंप एवं प्रशिक्षण कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का यह साहू समाज का पहला आयोजन है और इस आयोजन से बच्चो, युवाओं एवं महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा। अंत में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में इकाई साहू समाज बोरसी के अध्यक्ष पीतांबर साहू, बोरसीभाठा अध्यक्ष नारायण साहू , परिक्षेत्रीय उपाध्यक्ष, योगेश साहू, श्रीमती गोमती साहू, तारा साहू, सचिव रूपेंद्र साहू शिक्षक तथा सामाजिक जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नरोत्तम साहू युवा संयोजक परिक्षेत्रीय साहू समाज बोरसी द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *