भाजपा परिवार पाटन ने भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा व श्रीमती राजेश्वरी वर्मा को 22 वीं शादी की सालगिरह की बधाई एवं शुभकामनाएं, उनके आवास पाटन में पहुंच कर शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष निक्की भाले, दामोदर चक्रधारी,पूर्व पार्षद,श्री केशव बंछोर , हर प्रसाद आडिल, सागर सोनी ,महामंत्री भाजयुमो पाटन, केवल देवांगन जिला मंत्री भाजपा दुर्ग,अमित कुमार सोशल मीडिया प्रभारी मध्य पाटन मंडल, मिलन देवांगन उपाध्यक्ष भाजपा मध्य मंडल पाटन उपस्थित थे।