पाटन। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। जिसमें पाटन की कु स्नेहा ठाकुर ने हाई स्कूल परीक्षा में 80% अंक लेकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।कु स्नेहा ठाकुर मैत्री विद्या निकेतन पाटन स्थित विद्यालय में कक्षा दसवीं की नियमित छात्रा है। अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अम्बली राजेश एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अपने माता-पिता को दिया है। जिनके सफल मार्गदर्शन में समय सारणी तैयार कर अध्यापन कार्य किया। कु स्नेहा ठाकुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई के प्राचार्य श्री राकेश सिंह ठाकुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झीट में पदस्थ व्याख्याता श्रीमती श्वेता ठाकुर की पुत्री है। इनके सफलता पर इनके भाई-बहन, माता-पिता, दादी एवं स्नेही स्वजन तथा मैत्री विद्या निकेतन के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ मैं बधाई प्रेषित किया है।