नवा रायपुर ::छत्तीसगढ़ कोषालयीन कर्मचारी अधिकारी महासंघ की ओर से श्री धर्मेंद्र पटेल को भारतीय वन सेवा में चयनित होने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री महादेव कावरे, संचालक कोष, लेखा एवम् पेंशन ने अपने उद्वोधन में वित्त सेवा अधिकारी के तौर पर श्री पटेल की सेवाओं का प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । श्री पटेल ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,गुरुजनों को दिया।साथ ही वित्त विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवम् कर्मचारियों के निरंतर योगदान के प्रति आभार भी व्यक्त किया।इस अवसर पर श्री के एस मरावी अपर संचालक, श्री कमल वर्मा संयोजक,छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, श्री जयंत देवांगन, श्रीमती किरण जे नागेश , श्री प्रेमलाल सहारा, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री अनिल मालेकर महामंत्री, श्री आनंद सिंह उपाध्यक्ष, श्री नेतराम निषाद सचिव, लेखराम साहू, अजीत भारती, नागेंद्र ठाकुर, विक्रम ध्रुव, कोमल टंडन, संध्या ठाकुर, कल्याणी विजय लक्ष्मी बंजारे, कमला साहू, लखन साहू, हरीश कंवर, लक्ष्मीकांत कुर्रे , गंगेश्वर चंद्रा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के संरक्षक कमल वर्मा ने किया। जयंत देवांगन ने आभार व्यक्त किया।