जामगांव आर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा द्वारा हाई एवम हायरसेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम 2024 घोषणा के बाद सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव आर ने सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय द्वारा टांप फाइव विधार्थियो एवम उनके माता पिता का सम्मान सोमवार को किया गया।दसवीं में लोकेश कुमार ने 79 प्रतिशत एवम 12 वी में दीक्षा यदु एवम डिगेश्वरी ने 75.8 प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में टापर रहे। विधार्थियो ने कहा कि घोषित परिणाम संतोषजनक नही है वे उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने प्रक्रिया अनुरूप आवेदन करेंगे।विदित हो कि विगत वर्षो में परिणाम से नाखुस विद्यालय के बच्चो ने उत्तरपुस्तिका पुनः जांच कराए और अच्छे खासे नंबर भी वृद्धि हुई थी।प्राचार्य पीएल बारले ने बताया कि 2005 में उत्तरपुस्तिका पुनः जांच कराने के बाद निशा जैन का नाम प्रविण्य सूची में संलग्न हुआ था।इस अवसर पर तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष डा गुलाब साहू परिक्षेत्रीय साहू संघ पूर्व अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू सेवानिवृत्त डा के एस देवांगन , विद्यालय समिति कोषाध्यक्ष बसंत शिंदे हेमलाल यदु झांमनलाल सोनवानी अर्चना सोनवानी सुगती चंद्राकर मंचासिन रहे।पालक स्कूल और विधार्थी की सयुक्त मेहनत का फल होता है रिजल्ट,,,, विद्यालय के व्यवस्थापक ए के जैन ने कहा किकिसान अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए बीज बोआई से लुआई तक पूर्ण सजगता पूर्वक मेहनत कर अच्छा उत्पादन प्राप्त करते है।किसानों के तर्ज में माता पिता बच्चो की पढ़ाई संगत संस्कार और समय सदुपयोग के लिए सजगता बरते तो परीक्षा परिणाम शानदार अपेक्षा अनुकूल आ सकता है बच्चो का भविष्य संवर सकता है।बच्चो का भविष्य होनहार बनाने में माता पिता किसानों की तरह रोल प्ले करे। उन्होंने कहा कि अनेकों पालक तो ऐसे भी है जो सालभर में एक बार भी अपने बच्चें की पढ़ाई की चर्चा करने विद्यालय नही आ पाते।
अच्छे परिणाम के लिए पालक स्कूल और विधार्थी का सजग और सतत संपर्क में रहना अत्यावश्यक है।बच्चो को प्रभावी मोटिवेट करने के लिए पालकों का सजगता पूर्वक साथ स्कूल को चाहिए,,,,, तहसील साहू समाज उपाध्यक्ष डा गुलाब साहू , प्राचार्य पीएल बारले ने कहा कि विधार्थी स्कूल में मात्र 6 घंटा रहते है जिसमे पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां भी होती है।18 घंटा माता पिता के सानिध्य में रहते है ,इस अवधि में माता पिता सजगता बरतते हुए उन्हें स्कूल के होम वर्क को पूरा करने प्रभावी प्रेरित करें और पालक स्कूल संपर्क प्रत्यक्ष या फोन से भी बनाए रखें तो रिजल्ट गौरवमय इतिहास लिख सकती है।पालक बच्चें को मात्र स्कूल भेजकर अपने कर्तव्यों को पूर्ण नही समझे।वर्तमान जनरेशन के पास बौद्धिक क्षमता बहुत अच्छी है माता पिता गुरु आपसी तालमेल बैठाकर बच्चो का भविष्य संवारे।प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ती बच्चों को प्रभावी मोटिवेट के लिए पालकों का सजगता पूर्वक साथ चाहिए
।सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार का पावन पवित्र मंदिर है,,,, प्रतिभावान छात्रा डिगेश्वरी दीक्षा यदु प्राची तृषा सोनवानी ने समवेत स्वर में कहा कि बचपन से अब तक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव आर से संस्कार की जो उपहार मिली वह जीवन को सफल बनाने में महती भूमिका निभाएंगी। माता पिता की भांति मार्गदर्शन आचार्य और व्यवस्थापक से विद्यालय में सतत मिलते रहना दुर्लभ और ऐतिहासिक रहा।जीवन की नीव को मजबूत करने में सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार का पावन पवित्र मंदिर है
।माता पिता बच्चो का हुआ सम्मान,,,,कक्षा 12 वी विद्यालय स्तर पर टांप फाइव में उपस्थित दीक्षा यदु डिगेश्वरी तृषा प्राची एवम उपस्थित माता पिता का डायरी पेन भेंट कर तिलक वंदन के साथ सम्मान किया गया। हेमलाल यदु झामनलाल सोनवानी ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर मंजिल प्राप्ति हेतु दृढ़ता पूर्वक मेहनत करना चाहिए। प्राचार्य पीएल बारले ने संचालन और कार्यालय प्रमुख हथेश्वर साहू ने आभार प्रगट किए।इस अवसर पर निहारिका हीना साहू तेजेश्वरी साहू उपस्थित रही हैं ।