पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल अंचल के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बधाई देने उनके निवास पहुंचे

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर ने 10 वी 12 वी के नतीजे जारी कर दिए है जिसमे पाटन विकासखंड के ग्राम महकाकला निवासी दुर्गा रानी वर्मा पिता स्व गांधी राम वर्मा ने 10 वी में 97.55 प्रतिशत अंक अर्जित कर टाप टेन में अपना नाम दर्ज कर इतिहास रचा साथ ही पाटन राज के चंगोरी निवासी साहिल वर्मा पिता महेश वर्मा माता निर्मला वर्मा ने 12 वी में 93 प्रतिशत सौभाग्य वर्मा पिता कुबेर वर्मा माता सुधा वर्मा सोरम निवासी ने 12 वी में 90.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर परिवार और समाज का मान बढ़ाया है साथ ही सुप्रिया वर्मा पिता महेश बर्मा माता पार्वती वर्मा नवागांव निवासी ने 10 वी में 94.3 प्रतिशत निधि वर्मा पिता चेतन वर्मा माता सावित्री वर्मा चंगोरी निवासी ने 10 वी में 90.33 प्रतिशत दुर्गेश वर्मा पिता रामकृष्ण वर्मा माता विशाखा वर्मा बठेना निवासी ने 10 वी में 91.38 प्रतिशत ख्वाहिश वर्मा पिता शिशुपाल वर्मा माता गंगोत्री वर्मा नवागांव ने 10 वी में 86.33 प्रतिशत और सूर्यकांत वर्मा पिता भेद प्रकाश वर्मा माता रश्मि वर्मा अशोगा निवासी ने 10 में 80.7 प्रतिशत अंक अर्जित कर अंचल का नाम रोशन किया है मनवा कुर्मी समाज पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने 10 वी और 12 वी के सफल छात्र छात्राओं के निवास पहुंचकर बच्चो और उनके पालकों को उनके उज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दिए

राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने कहा की मनवा कुर्मी समाज के ये बच्चे काफी प्रतिभाशाली है इन बच्चो ने 10 वी 12 वी में अच्छे अंक हासिल कर परिवार समाज और अंचल का नाम रोशन किया है मनवा कुर्मी समाज शिक्षा के छेत्र में हर संभव सहयोग करेगा बधाई देने राज प्रधान युगल किशोर आडिल के साथ राकेश आडिल काजल वर्मा दुस्यत वर्मा शेखर वर्मा महेंद्र वर्मा अश्वनी वर्मा केदार काश्यप निक्कू वर्मा संदीप वर्मा विपिन बंछोर योगांत वर्मा रामकृष्ण वर्मा दूज राम वर्मा आशीष बंछोर मुकेश वर्मा सोमन वर्मा जीतेश वर्मा धर्मेंद्र वर्मा मोहनी जवाहर नायक राजेश वर्मा योगेंद वर्मा ललित चापले शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *