श्री कबीर पंथाचार्य 1008 हजूर अर्धनाम साहेब जी लहरतारा वाराणसी का 13 मई को अरसनारा मे एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम आयोजित

पाटन। विधानसभा के ग्राम अरसनारा में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दानवीर भक्त बुलाकीदास एवं भक्तिमयी माता सुगंधित बाई की दान की गई पावन धरा धाम श्री सद्गुरु कबीर आश्रम अरसनारा में परमपूज्य सतलोकवासी महंत श्री चेतनदास साहेब जी के ग्यारहवी पुण्यतिथि की स्मृति में एक दिवसीय संत समागम एवं सात्विक यज्ञ चौका आरती का कार्यक्रम 13 मई 2024, दिन सोमवार को आयोजित है। इस पावन अवसर पर श्री कबीर पंथाचार्य त्याग वैराग्य से विभूषित परम श्रद्धेय 1008 पंथ श्री हजूर अर्धनाम साहेब जी आचार्य श्री सद्गुरु कबीर प्राकट्टय धाम लहरतारा वाराणसी (उत्तरप्रदेश ) से अपनी संत मंडली सहित पावन उपस्थिति प्रदान कर रहे हैँ। श्री सद्गुरु कबीर आश्रम के महंत श्रीराम साहेब जी ने जानकारी दिया कि इस पावन अवसर पर आश्रम में नवनिर्मित सत्संग भवन का उद्घाटन एवं श्री सद्गुरु कबीर साहेब जी के प्रतिमा स्थापना श्री हजूर अर्धनाम साहेब जी के करकमलों द्वारा सम्पन्न होगा। सुबह 07 बजे गुरु महिमापाठ, सुबह 08 बजे ध्वजारोहण, सत्संग भवन लोकार्पण एवं श्री सद्गुरु कबीर साहेब जी की प्रतिमा स्थापना किया जायेगा। प्रथम सत्र में सुबह 10 बजे से भजन कीर्तन, सत्संग एवं दोपहर 12 बजे से 01बजे तक श्री हजूर अर्धनाम साहेब जी द्वारा जनमानस को आशीर्वचन प्रदान करेंगे। द्वितीय सत्र में शायं 04 बजे से श्री हजूर अर्धनाम साहेब जी द्वारा सात्विक यज्ञ चौका आरती संपन्न होगा । संध्या 07 बजे से महाप्रसादी एवं भोजन भंडारा कार्यक्रम आयोजित है। अतः समस्त सत्संग प्रेमी श्रद्धालु भक्तजनों एवं भक्तिमयी माताओं से निवेदन है,कि अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनावे।

    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *