राम नवमी पर आओ भजे राम लला को का किया आयोजन

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान मे राम नवमी के अवसर पर आनलाइन शिकसा आओ भजे राम लला को कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति एवं टीकाराम सारथी”हसमुख” प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठक खुर्सीपार भिलाई व राजगीत छाया साहू-सहा. शिक्षक डूमरपारा सक्ती ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया भगवान राम हमारे आराध्य है वही उनके आर्दश हमें सही राह पर चलने को प्रेरित करता है रामनवमी के अवसर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करना हमारे लिये सौभाग्य का विषय है। महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू ने बताया कि हमारी संस्था हर कार्यक्रम को मिलकर एक परिवार की तरह मनाते है यहा हर शिक्षक प्रतिभा के धनी है । कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने कहा कि हमारी संस्था छत्तीसगढ ही नही देश का नम्बर एक संस्था है जो विगत 04 वर्षो से निरंतर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। संगठन मंत्री-राधेश्याम कंवर व सलाहकार डॉ.प्रमोद आदित्य ने भी अपना विचार प्रगट किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने कहा कि जो भी साथी शिकसा से जुड़कर कार्यक्रम देना शुरू करता है और देखते ही देखते उनके छुपे प्रतिभा निखरने लगता है और कई सम्मान से सम्मानित हो रहा है ये सब संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” का मेहनत है।अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार सक्ती, निशा गुप्ता चौधरी शिक्षिका सोंठी सक्ती, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, तारा बन्छोर प्रधान पाठक चरोदा दुर्ग, हेमराज निषाद व्याख्याता सेजेस बसना, प्रियंका सिन्हा सहा.शिक्षक धनौली भरतपुर, हर नारायण साहू शिक्षक कटरा मरवाही, आरती ठाकुर शिक्षक पांडातराई कबीरधाम, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग रायपुर, प्रतिभा राठौर कक्षा 10वी सिवनी चांपा जांजगीर, ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़कई पेंडरा, मुकेश कुमार शिक्षक सिरसाकला दुर्ग, नेहा उपाध्याय व्याख्याता चरोदा बलोदा बाजार, माधुरी करसाल “मधुरिमा” प्रधान पाठक छिंदभौना रायगढ़, अनुसूइया सोरी प्रधान पाठक लिमऊडीह डौडी , पवित्रा गुप्ता प्रधान पाठक बासनपाली रायगढ, लक्ष्मी शार्दुल शिक्षक बचेली, शकुंतला सहंश सहा. शिक्षक पतरापाली रायगढ़, जयश्री भार्गव एप्पल टीचर इंदौर, ज्योति किरण चंद्राकर व्याख्याता महासमुंद, कुसुम जैन व्याख्याता बड़गांव कांकेर, छाया साहू प्रधान डंगनिया सारंगढ़ आदि ने रामजी पर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा बिलासपुर व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” संयोजक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *