आज दिनाँक 18/04/2024 को पाटन ब्लॉक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मचारियो की गरिमा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा पर प्रशिक्षण प्रदाय किया गया जिसमे उन्हे सफाई कर्मचारियो के लिए विभिन्न विभागो के योजनाओं के बारे मे जानकारी, उनके अधिकारों व स्वास्थ्य सुरक्षा, सफाई की तरिके, PPE किट का उपयोग उनके फायदे, व सुरक्षा कीट पहनने व उतारने के सही तरीके, सफाई के लिए सोडियम हाइपो क्लोराइड का सही मिश्रन, 4 रंगो के डस्टबिन का बायोमेडिकल वेस्ट वेस्ट के उपयोग एवं निष्पादन के तरीके आदि संबंधी जानकारी प्रदाय किया गया। कार्यक्रम 47 सफाईकर्मी उपस्थित रहे।जिला पंचायत दुर्ग के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला दुर्ग के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
समर्थन संस्था से प्रशिक्षक दिनेश कुमार व प्रियंका सिन्हा उपस्थित रहे, साथ ही खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा उपस्थित होकर हाथ धोने के 6 चरण, नियमित स्वास्थ्य जांच, सफाई के तरीके व सुरक्षा किट के उचित उपयोग व फायदे सम्बन्धी जानकारी प्रदाय की गई।बीपीएम पूनम साहू ने बताया कि यह प्रशिक्षण दुर्ग जिले द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए नवाचार है।