विक्रम शाह कुम्हारी,,
कुम्हारी। नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित ग्रीन वैली में गुरुवार को व्यापारी संघ कुम्हारी के सदस्यों द्वारा होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल एवं विशेष अतिथि चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश महासचिव अजय भसीन थे।फाग गीतों से प्रारंभ कार्यक्रम में अतिथियों के साथ मुख्य अतिथि विजय बघेल ने भी सभा को संबोधित किया और अपना चिरपरिचित गीत “मोर संग चलो रे…” गाकर समां बांध दिया। सांसद ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं जिसे आप सभी अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। प्रेम सभी को नहीं मिलता, यह एक अमूल्य धरोहर है। आज पार्टी में ही दलगत राजनीति है। राजनीतिक पार्टियां तो स्वार्थ से अभिभूत होती हैं। सांसद विजय बघेल ने अपने संबंधों पर कहा कि मैं राजनीतिक संबंध नहीं आत्मीय संबंध बनाता हूं।सांसद ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अजय भसीन द्वारा कोरोना काल में किये गये सामाजिक कार्यों की भी सराहना की।इस अवसर कुम्हारी के वरिष्ठ नागरिकों जिनमे टी के सोमन, ईश्वर बंसल, रमन शुक्ला, टीकमदास अडवाणी, पवन अग्रवाल एवं रामाधार शर्मा आदि अतिथियों का भी आभार माना कि उनका हमेशा सहयोग मिलता रहा है।उक्त कार्यक्रम में कुम्हारी के युवा व्यापारियों में विशाल राठौर, महेश सोनी, कैलाश ड़ोडवाणी, मोनू शर्मा, भूपेंद्र जैन, गोपाल राठी, अशोक राठी, नंद कुमार संतोष जायसवाल, सुदर्शन जायसवाल, आशीष, रवि जैन, सूरज वर्मा एवं विकास सोनी सहित तमाम व्यापारियों द्वारा गुलाल की होली खेलकर और नाच गानों के साथ कार्यक्रम को यादगार बनाया।कार्यक्रम का संचालन युवा अनुराग गुप्ता एवं आभार रामाधार शर्मा ने व्यक्त किया।