पाटन। मंडल स्तरीय बैठक एवं होली मिलन समारोह भाजपा उत्तर पाटन मंडल के ग्राम तर्रा में शुक्रवार को आयोजित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा केंद्र एवम राज्य सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर पर मतदाताओं के पास जाकर जानकारी देने कहा जिससे “मेरा बूथ सबसे मजबूत” बूथ को आधार मानकर मजबूती से काम करना है, भारत को पूर्ण विकसित देश की श्रेणी में लाने का संकल्प नरेंद्र मोदी जी लिया है जिनको क्रियान्वित हम सबको धरातल में जाकर करना है। विजय संकल्प दिवस के रूप में 30 मार्च को प्रत्येक बूथ में झंडा लगाने आह्वान किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ मे वाल पेंटिंग का कार्य भी करना है। जिस प्रकार से पाटन विधानसभा में घोषणा पत्र बनाने हेतु सुझाव आम जनता से लिया गया था, उसी के अनुरूप लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में घोषणा पत्र बनाने हेतु सुझाव जनमानस से लिया जाना है,जिनकी जानकारी आम मतदाताओं से सम्पर्क कर सुझाव लेना है।
सांसद विजय बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा होली पर्व के साथ-साथ हम सब चुनाव के रंग में भी रंगे है। देश की खुशहाली के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी पूरा देश को अपना परिवार मानकर संकल्पित मन से लोगो के सर्वांगीण विकास के लिये काम कर रहे है। कार्यकर्ताओ से कहा गली मोहल्ला में भाईचारा का वातावरण बनाकर जनजन तक पहुंचे। इस मौके पर सांसद विजय बघेल ने फाग मंडली को नगाड़ा बजाकर साथ दिया।
मंच संचालन रज्जू सोनी ने किया। आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर ने किया। मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू,लालेश्वर साहू,खेमराज यदु,उत्तरा सोनवानी,कैलाश यादव,निक्की भाले,खिलावन वर्मा,पोषण वर्मा,धनराज साहू,निर्मल जैन,अजय बघेल,सुरेंद्र साहू,राजू साहू,मोहन साहू,गायत्री साहू,रेवती सोनकर,हरिशंकर साहू,प्रकाश चंद्राकर,लक्ष्मी देवांगन,भारती यादव,थानेश्वर साहू,टीकाराम साहू, गजेंद्र मड़रिया,विनय चंद्राकर ,केवल देवांगन,कुणाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।