विक्रम शाह कुम्हारी से,
कुम्हारी। भारतीय जनता पार्टी कुम्हारी मंडल में लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक आहूत की गई जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई इस बैठक के कुम्हारी प्रभारी एवं भिलाई जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू , कुम्हारी मंडल प्रभारी जिला मंत्री कीर्ति नायक, पूर्व जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन ,पाटन विधानसभा सह संयोजक राकेश पाण्डेय की उपस्थिति एवं कुम्हारी मंडल अध्यक्ष राजू निषाद के नेतृत्व में संपन्न हुआ, सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । स्वागत भाषण राजू निषाद ने दी। उन्होंने दुर्ग लोकसभा के इतिहास के बारे जानकारी दिया। इसके पश्चात राकेश पाण्डेय ने बताया कि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में 29 बूथों में से 16 बूथ में हार मिली और 13 बूथ में जीत हुई अतः उन 16 बूथों में जीत दर्ज करने की बात कही। जिला किसान मोर्चा महामंत्री योगेश साहू ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने को कहा, श्रीमती कीर्ति नायक ने कहा कि हमे हर बूथ में 370 वोट से जीत का टारगेट लेकर चलना हैं, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं जिला महामंत्री प्रेम लाल साहू ने प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा द्वारा किए गए अनेक जनहित के कार्यों एवं घोषणाओं के बारे में बताया एवं प्रत्येक कार्यकर्ताओं को 200 लाभार्थियों से मिलने को भी कहा गया, उन्होंने महतारी वंदन योजना, धान के बोनस सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी, कार्यक्रम के अतिथि शंकर लाल देवांगन ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और उन्हें युद्ध स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री लोकेश साहू ने किया बैठक में मुख्य रूप से कुम्हारी के वरिष्ट भाजपा नेता अशोक दीवान , पूर्व मंडल अध्यक्ष माखन लाल कोसरिया, पी.एन. दुबे, बबला चंद्राकर , प्रेमचंद देवांगन, विधायक प्रतिनिधि वैशाली नगर, सांसद प्रतिनिधि मनोज वर्मा, रामकुमार सोनी, अवधेश शुक्ला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मिथिलेश यादव, फिंगेश्वर साहू,पार्षदगण विनोद बंजारे, राजमहंत एवं पार्षद ओंकार मारकंडे, पार्षद श्रीमती रागिनी निषाद, मंडल कोषाध्यक्ष आलोक दुबे, मंडल उपाध्यक्ष छबि यादव, पन्नालाल साहू, श्रीमती सुनीता कुर्रे, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कैलाश सोनकर, अश्वनी देशलहरे, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष इमरान रिजवी, मंडल मंत्री मनहरण साहू, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजीत यादव, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा कोसरिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती तृप्ति चंद्राकार, वीरेंद्र सिंह, जे.पी.बैस, भिलाई चरोदा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुमारी गीता वर्मा, पूर्व पार्षद रेशम लाल बंजारे, उधोराम साहू, श्रीमती जूली सिंह, श्रीमती कविता रात्रे, पुनेन्द्र साहू, दिलेश्वर मार्कंडेय, पूर्व पार्षद सुश्री शोभा शेराम, सुरेंद्र वैष्णव आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन मंडल महामंत्री धर्मेंद्र सिन्हा ने किया।