पाटन ,, नगर पंचायत अंतर्गत वित्तीय वर्षान्त में जो नागरिक नगर पंचायत का टैक्स जमा नहीं कर पाए है उनके लिए छुट्टियों के दिन भी टैक्स लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है नगर पंचायत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ बाजपेई ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है इसके बाद भी कुछ नागरिकों ने किसी कारण वश संपत्ति ,समेकित,जल, व्यवसाई कर के आलावा अन्य कर नहीं जमा कर पाए है वे 31 मार्च तक जमा कर देवे श्री बाजपेई ने कहा की 31 मार्च के बाद नियमनुसार सरचार्ज के अलावा एक हजार फाइन लगेगा नगर पंचायत ने सभी बचे करधारियो से 31 मार्च सभी प्रकार के कर जमा करने की अपील किया है