हम संस्कृति के अनुरूप मनाए तीज एवं त्यौहार :- निरोटी

देवरीबंगला / मंगलवार को ग्राम परसाडीह (सु) में हैप्पी क्लब एवं ग्रामीणों के द्वारा एकदिवसीय फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य टेमन देशमुख ने की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि होली का त्योहार स्नेह एवं भाईचारा का त्यौहार है। हम अपनी संस्कृति के अनुरूप तीज एवं त्योहार मनाए। फाग एवं झांकी से ग्राम मथुरा एवं वृंदावन बन जाएगा। हम सब भक्त प्रहलाद की तरह भक्ति करें। आज हम अपने रीति रिवाज रहन-सहन खान खान को त्याग कर पश्चात संस्कृति की ओर दौड़ रहे हैं। इससे समाज गलत दिशा की ओर जा रहा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम को सरपंच पुष्पा मोहनमाला, जनपद सदस्य टेमन देशमुख, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हैप्पी क्लब के अध्यक्ष दावेंद्रकुमार, श्याम कुमार, मनीष, राकेश, यमुना प्रसाद,गिरीश मोहनमाला,धरमीन साहू, होमलाल, अनखराम सार्वा,फगुआराम, ओंकार सिंगसार्वा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्राम मुढिया, गंधरी, पसौद, व सुरेगाव मे भी फाग गायन व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *