पाटन: फुण्डा के कोरोना संक्रमित मरीज के प्राथमिक सम्पर्क में आये 13 लोगों का लिया सैम्पल,सभी को किया कोरेण्टाइन

पाटन।  विकासखंड पाटन के ग्राम फुंडा में एक कोरोना पाजेटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ विभाग हड़कम्प में आ गए  है । स्वास्थ विभाग द्वारा फुंडा में  13 लोगों का सैंपल लिया गया। सभी सैम्पल एम्स रायपुर टेस्ट के लिए भेजा गया है । गौरतलब हो कि फुंडा में एक व्यक्ति जो एम्स में इलाज कराने जाते थे उनका टेस्ट कराया गया तो वे कोरोना पाजेटिव पाया गया।  इसके बाद उस व्यक्ति के कांटेक्ट हिस्ट्री के अनुसार संपर्क करके स्वास्थ विभाग द्वारा कुल 13 लोगों का सैंपल लिया गया।। उस सैंपल को अब एम्स में जांच के लिए भेजा जा रहा है।  बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है उनके परिवार के अलावा जिन से उनके संपर्क थे उन सब का सैंपल लिया गया। 

कोरोना पाजेटिव मरीजी मिलने के बाद ग्राम पंचायत फुंडा के द्वारा स्वास्थय विभाग के निर्देश पर जिस गली के घर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति रहता था उस गली को बांस बल्ली के सहारे से सील कर दिया गया है।  इस गली में अभी आवागमन बाधित है । क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों को भी  नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *