पाटन । 3 दिन पूर्व खोरपा नाले में मिली महिला के शव का शिनाख्त हो गया है। इसी के साथ हत्या की गुत्थी भी सुलझ गई है । पाटन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का पहचान कंचन बंजारे पति गेंदलाल लाल उम्र 38 वर्ष ग्राम सोमनी राजनांदगांव के रूप में हुई है। जिसको उतई निवासी दयाराम साहू और उमेश साहू जो की दोनों बाप बेटे है । बताया जाता है कि बाप ने महिला की हत्या कर दी फिर अपने बेटे के साथ महिला के शव को ठिकाना लगा दिया । आरोपी का महिला के साथ प्रेम प्रसंग होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। घटना की पूरी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कुछ देर बाद दी जाएगी।