इंजीनियरिंग एवं पोलीटेक्निक राजपत्रित अधिकारी संघ ने रोपे पौधे


दुर्ग। एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स गजेटेड आफिसर्स आफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने अपने प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे के जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।
पौधारोपण के इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एस एन कामडे डॉ साजी चाको डॉ देवांशु प्रसाद कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा एवं उपकोषाध्यक्ष गुलशन कुमार ठाकुर उपस्थित थे।
मानव जाति के लिए पर्यावरण के महत्त्व को समझते हुए एसोसिएशन के सदस्यों ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधे रोपे , संस्था परिसर में आम और जाम के पौधे लगाए जिनकी नियमित निगरानी होगी।
एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रत्येक संरक्षण सदस्य आजीवन सदस्य तथा सदस्यों के जन्म दिन पर एक एक पौधा लगाने का निर्णय लिया, जिसकी शुरुआत वरिष्ठ संरक्षण सदस्य डॉ एम एफ कुरैशी, डॉ बी एस चावला, डॉ आर एस परिहार डॉ अजय गर्ग सीएसवीटीयू भिलाई के भूतपूर्व रजिस्ट्रार जी आर साहू पी के पांडे डॉ राकेश अग्रवाल श्रीमती उषा जैन श्रीमती ममता अग्रवाल श्रीमती ममता पटेल एवं श्रीमती रचना सिंह के जन्म दिन पर फलदार पौधे लगा कर किया जाएगा। पर्यावरण से सबके लिए शुद्ध हवा एवं पानी मिले इस हेतु संगठन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने वृक्षारोपण हेतु अभियान चलाने की बात कही। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए घर एवं कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने योजना बनाई जाएगी।
सदस्यों ने जीवन चक्र हेतु शुद्ध हवा और पानी का महत्व बताते हुए ग्लोबल वार्मिंग एवं कम वर्षा से पर्यावरण को हो रहे नुकसान की भरपाई हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *