पाटन । पाटन ब्लाक के ग्राम घुघवा (क) मे आयोजित नवदिवसीय मानस महायज्ञ एवं श्री राम-कथा का आयोजन किया गया है। जिसमे रोजाना विभिन्न कार्यक्रम व पंडवानी भागवत कथा प गजानन्द महराज का सतत कार्यक्रम स्थल पर चल रहा है। मंगलवार को दूर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए।इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से घुघवा सरपंच लोकेश्वर साहू, करसा सरपंच देवेंद्र साहू, काँग्रेस धर्मेंद्र वर्मा सहित अन्य भक्त जन उपस्थित थे। यज्ञ में 21 मार्च की प्रातः 10 बजे – पूर्णाहूति व महाभंडारा का आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवओम संस्कृति शिवओम विद्यापीठ रायपुर (विशेष – कथक प्रदर्शन)पंडवानी का कार्यक्रम गायक दुष्यंत शर्मा एम.ए. (संस्कृत) वेदाचार्य व कृष्ण किंकर पण्डवानी पाटी, आमापारा, बालोद की प्रस्तुति होगी।