पाटन।भारतीय जनता पार्टी पाटन विधानसभा क्षेत्र के चारो मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू मध्य, लालेश्वर साहू दक्षिण, लोकमनी चन्द्राकर उत्तर, राजू निषाद कुम्हारी मण्डल ने संयुक्त वार्ता में बताया कि 21 मार्च दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे को लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भाजपा का पाटन विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन नगर पंचायत पाटन के जनपद पंचायत के सामने स्थल में विशाल आयोजन किया जा रहा है l कार्यक्रम में पूरे पाटन क्षेत्र में निवासरत प्रदेश, जिला, मण्डल, पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी व कनिष्ठ, वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे l
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मुख्य वक्ता श्री अरुण साव जी उप मुख्यमंत्री छ ग शासन, श्री अनुज शर्मा जी विधायक धरसींवा, श्री विजय बघेल सांसद प्रत्याशी, चंदूलाल साहू लोकसभा प्रभारी, राजीव अग्रवाल सह प्रभारी, जितेंद्र वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्ग, महेश वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष भिलाई, अवधेश चंदेल लोकसभा संयोजक लोकसभा, प्रितपाल बेलचंदन, श्रीमति हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, दिलीप साहू संयोजक पाटन विधानसभा उपस्थित रहेंगे l
लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से जन जन के जननायक भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में प्रचार प्रसार हेतु विशाल जनसभा आयोजित किये है l विजय बघेल पिछले लोकसभा चुनाव में तीन लाख तिरनाबे हजार से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीते थे l पुनः भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृव ने भरोसा जताते हुए दुर्ग लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है l विजय बघेल के पंचवर्षीय कार्यकाल में भारत देश कई अहम फैसले लिए जिसमे सबसे महत्वपूर्ण प्रभु श्रीरामचंद्र जी का अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर प्रभु श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा, तीन तलाक और कश्मीर से धारा 370 का समापन, नए सांसद भवन का निर्माण जैसे अनेकों ऐतिहासिक और अविस्मरणीय कार्य किया गया है जो कि वर्षोवर्ष ऐतिहास में दर्ज हो गया है l
विजय बघेल जी अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार दौरा प्रवास कर जनता से सतत सम्पर्क बनाये रखा l सुख दुख में जनता के साथ हमेशा खड़े होकर अपने दायित्व का निर्वहन करते रहे l अपने सांसद निधि से क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किये l जनता के साथ हमेशा परिवार का रिश्ता का कायम करते आ रहे है l जिसे पार्टी के शीर्ष नेतृव ने स्वीकार करते हुए दुर्ग लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पुनः प्रत्याशी बनाया है l कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनमानस की भारी उपस्थिति की रहेगी l