6 माह बाद फिर वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर व पांडुका में नर हाथी की वापसी

खबर हेमंत तिवारी

राजिम (पांडुका)/वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 6 माह बाद एक बार फिर एक नर दंतेल हाथी की वापसी हुई है ।जो गरियाबंद वन मंडल के फिंगेश्वर व पांडुका वन परीक्षेत्र में विचरण कर रहा है ।वन विभाग द्वारा लगभग एक दर्जन गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक दंतेल हाथी अभी वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर के कक्ष क्रमांक 43, 46 मे विचरण कर रहा है। जो की गनियारी डैम की ओर बढ़ रहा है।जो ग्राम -खुडसा, गनियारी, जोगीडिपा, फूलझर, जामाहि, चरोदा, बेलर, कुंडेल।होते हुए पांडुका परिक्षेत्र के फुलहर मुरमुरा तौरेंगा सांकरा , कुमहरमरा आसरा ,विजयनगर ,नागझर बोडराबांधा पोंड, पचपेड़ी, कुगदा आदि शामिल है

।पर वन विभाग ने अभी ये क्लियर नही किया है की ये कौन से नंबर का हाथी है क्यों me 3 का महासमुंद जिला के आसपास विचरण करते बताया गया है। बता दे कि यह मार्ग हाथियों के आने जाने का सुरक्षित मार्ग है और मुरमुरा बिट के झरझरा मंदिर और विजयनगर कुमरमरा का जंगल इसके रोकने का ठिकाना है। साथ ही इन दिनों महुआ की फसल चालू हो गया और लोग महुआ बिनने घरों से सुबह सुबह निकल जा रहे हैं ऐसे में महुआ के चक्कर में कही नर हाथी से सामना न हो जाए इसलिए जान माल का नुकसान ना हो इसलिए महुआ बिनने वालों को वन विभाग द्वारा गांव-गांव मुंनादी वा सोशल मीडिया के माध्यम से अलर्ट जारी कर दिया गया है। जंगली रास्तों में चले हाथी का पद चिन्ह जगह-जगह देखा किया गया और हाथी की तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *