अवैध रेत घाट के रास्तों पर प्रशासन ने चलाई बुलडोजर अवैध घाट से चैन माउंटेन जप्त तहसीलदार छुरा खुद चलाते आई थाना पांडुका तक

खबर हेमंत तिवारी

राजिम( पांडुका) अंचल के ग्राम पंचायत सरकडा में बीते कुछ दिनों से चल रहे अवैध रेत घाट को आखिरकार राजस्व विभाग और खानिज विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को लगभग 1बजे मौके पर पहुंचकर अवैध रेट घाट संचालन के रास्ते को जिसमे रेत चोर हाईवा गाड़ी से परिवहन करते थे। उस रास्ते पर जेसीबी मशीन के सहायता से गड्ढे खोदकर मार्ग को अवरोध कर दिया गया है मौके पर अनु विभागीय अधिकारी छूरा जिला खनिज अधिकारी गरियाबंद, तहसीलदार छुरा, नायब तहसीलदार छुरा सहित खनिज व तहसील की टीम पहुंची थी। बता दे की राजिम मेला तक किसी तरह अवैध रेत चोर चुप बैठे थे जैसे ही मेला समाप्त हुई उसके कुछ दिन बाद रात के अंधेरे में रेत चोरी की हरकतें होने लगी। बता दे की सड़कड़ा रेत घाट स्वीकृत नहीं है पर रेत माफिया की नजरे हमेशा यह की अच्छे किस्म के रेत की वजह से ग्राम कुगदा,कूटेंना और सरकड़ा रेत चोरों के निशाने पर रहते है।और रात के अंधेरे में 8 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक अवैध रूप से रेत की परिवहन करते है। ग्राम पंचायत सड़कड़ा और ग्राम विकास समिति सरकाडा के संरक्षण में बीते कई दिनों तक या अवैध कार्य चल रहा था। जिस पर आखिरकार आचार संहिता लगने के दूसरे दिन यानी कि रविवार को अधिकारी पहुंचकर इस मार्ग को खोदाई करवा दिय, पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि यह सब कलेक्टर साहब के निर्देश पर हो रहा है जिले में चल रहे अवैध रेत खनन को पूर्णता बंद करने के लिए दिन और रात में हमारी टीम लगातार अवैध घाटों का निरीक्षण कर रही है एवं अवैध परिवहन पर लगाम करने के लिए यह कार्रवाई की गई है

।सभी रेत चोर अपने आप को किसी न किसी मंत्री के बंगले का आदमी बता है ।कम से कम आचार संहिता तक अभी किसी की नेता गिरी नही चलेगा। ज्ञात हो कि सरकडा के इस अवैध खदान में गांव के कुछ लोगों सहित आसपास से कुछ अच्छे लोग जिसकी समाज में अलग से इज्जत वा सम्मान है। वैसे लोग भी इस अवैध रेत खनन में शामिल थे।जिन्हे ना तो अपने इज्जत कोई परवाह है। आखिरकार प्रशासन की टीम ने आकर इन अवैध रेत खदानों के ऊपर शिकंजा कसा है पर यह देखना होगा कि यह शिकंजा कितने दिनों तक रहेगा क्योंकि अवैध रेत चोर चोरी की कई तरीके अपना लेते हैं जिसके पार पाना आसान नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *