प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पाटन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

पाटन,,,महिला प्रभाग राजयोग एजयूकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पाटन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिसमें पाटन नगर के अलावा अन्य जगहों से 70 मातृ शक्तियों की पावन उपस्थित रहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती निशा सोनी, विशेष अतिथि श्रीमती सीता देवांगन संस्था की प्रमुख बी के शिवकुमारी दीदी के द्वारा संस्था के बारे मे बताया कि दादा लेखराज ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था का गठन कर माता बहनों की नारी शक्ति का गठन कर नारियों को कैसे सम्मान दिया जाना चाहिए शिक्षा के लिए और माता बहनों को आध्यात्मिक शक्ति का कैसे सशक्तिकरण किया जाए एवं स्व की पहचान कर जीवन को सफल कैसे बनाया जा सकता है जानकारी दिया गया सभी अतिथि के द्वारा उद्बोधन दिया गया आए हुए मातृ शक्तियों, माता ,बहनों के द्वारा गीत, कविता, कहानी भाषण, की प्रस्तुती हुआ ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रचना मानिकपुरी, गायत्री देवांगन, अनिता, सुनिता, चित्रलेखा वर्मा, मोगरा मोतीम आरती ,कमलेश्वरी ,सुमित्रा, जानकी, कामिनी, कमलेश्वरी, मीना ,सपना ,सरिता , दुर्गा स्व सहायता समूह,नारी शक्ति स्व सहायता समूह, ज्योति स्व सहायता समूह, सभी को श्रीफल, शिव संदेश पत्रिका एवं प्रसादी से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवाएं देने के लिए भाइयों विरेंद्र कुमार साहू, दुष्यंत, अरुण चौहान, का पवन उपस्थिति रहा। वर्तमान में महिलाओं की स्थिति से परिचित कराते हुए बी के सीता बहन के द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *